कभी देख लो तुम भी मुझे कशिश से,
हर बार मैं ही पुकारूँ ये शर्त तो नही थी।
Best 20 All Shayari Image In Hindi

मुझे पता है मोहब्बत में दर्द सिर्फ इसलिए होता है,
एक तरफ चाहत होती है और दूसरी तरफ मतलब होता है।
shayariyan bolane wali, उदास जिंदगी शायरी, जी लो जिंदगी शायरी, शुक्रिया जिंदगी शायरी,
तू आदत है या तलब इश्क है या चाहत दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है।

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला;
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी;
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!
Top 10 sweet love sayari in hindi सायरी
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत,
इश्क अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता हैं।
image shayari image

तुजे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे.
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी हे की
हम मर भी जाये पर तुजे रोने नहीं देगे।
50+ New love shayari न्यू लव शायरी 2020
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
shayari photo

छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है.
इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है.
50+ love shayari with photo in hindi
टूटे हुए सपनो और रूठे हुए अपनों ने उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे।
shayari ki pic

तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है,
तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इंतजार भी है।
Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
दिलों से कब निकलते है मोहब्बत जिनसे हो जाये
भूल जाना, भुला देना फ़क़त एक वहम होता है
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखें हस्ती है और दिल रोता है
मानते है हम जिन्हें मंजिल अपनी
हमसफ़र उनका कोई और होता है
100+ Deshbhakti Shayariyan in Hindi देशभक्ति शायरियाँ इन हिन्दी
ऐ इश्क दिल की बात कहुँ तो बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले ….!
shayari pic

“वो” हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर।
Love shayari hindi सुपर हिट गजब लव शायरी हिन्दी 2020
मेरे ख्वाबों में आना आपका कसूर था
आपसे दिल लगाना हमारा कसूर था
आप आये थे ज़िन्दगी में पल दो पल के लिए
आपको ज़िन्दगी समझ लेना हमारा कसूर था
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता।
51+ Good night love shayari गुड नाईट लव शायरी इमेज
काश वो हमारी नज़रों के सामने होते,
कम से कम हम उन्हें बार बार तो देखते,,,
all shayari image

लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ,
मगर, इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह।
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी
बारिश और उसकी यादें एक सी है,
सुकून मिलता है भीगकर।
मुझे भी याद रखना
जब लिखो मोहब्बत में तारीख-ए-वफ़ा
के मैने भी लुटाया है
मोहब्बत में सुकून अपना।
कमीने लोग स्टेटस शायरी इन हिंदी facebook
दोस्तों अगर आपको यह shayariyan bolane wali अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
7 thoughts on “Best 20 All Shayari Image In Hindi”
Comments are closed.