बालीवुड में Govinda (गोविंदा) और Salman khan (सलमान खान) की जोड़ी को शानदार जोड़ी माना जाता है लेकिन असल जिंदगी में दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. दरअसल, Govinda, Salman khan से एक बात पर आज भी नाराज हैं.
Govinda को Salman Khan ने दिया धोखा
Govinda (गोविंदा)और Salman khan (सलमान खान) जब भी एक साथ पर्दे पनजर आते है हमेशा धमाल मचा देते हैं. सलमान खान और गोविंदा का ब्रोमांस डेविड धवन की फिल्म पार्टनर में देखने को मिला था, लेकिन असल जिंदगी में दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. दरअसल, गोविंदा सलमान से एक बात पर आज भी खफा हैं. खबरों के मुताबिक सलमान, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा को अपनी फिल्म दबंग से लॉन्च करने वाले थे. हालांकि, उन्होंने फिल्म के लिए शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को चुना और ये बात गोविंदा को बिल्कुल रास नहीं आई.
Bigg Boss OTT 2 Contestants: कंटेस्टेंट्स Awez Darbar को मिल रही सबसे मोटी रकम
सलमान ने गोविंदा से छिना था जुड़वा
गोविंदा ने एक और इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे सलमान ने उनकी फिल्म जुड़वा को उनसे छिन लिया था. उन्होंने बताया था कि सलमान का उनके पास फोन आया और उन्होंने कहा, “ची ची भइया आप कितनी हिट डोगे यार. वो जो आप पिक्चर कर रहे हैं जुड़वा, वो आप बंद कर दीजिए और मुझे दे दीजिए. डायरेक्टर भी आपको मुझे देना पड़ेगा. निर्माता भी मैंने आप ही का ले लिया है” सलमान की इन बातों को गोविंदा आज भी नहीं भुला पाए है और इसका मलला उनके दिल में आज भी जिंदा है.
Shubman Gill से Sara Ali ने शादी को लेकर किया खुलासा, दादी की तरह क्रिकेटर से रचाएंगी शादी
सोनाक्षी सिन्हा की जगह गोविंदा की बेटी दबंग से होने वाली थी लॉन्च
गोविंदा ने सलमान के खिलाफ मीडिया में कई बार टिप्पणी की हैं . हालाँकि, उन्होंने कभी भी सीधे तौर पर इस बात का जिक्र नहीं किया कि सलमान खान कभी भी टीना को दबंग में लॉन्च करने वाले थे लेकिन उन्होंने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि उनकी बातों से उनके दोस्त को बुरा जरुर लगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैंने राजनीति छोड़ी तो उन्होंने मेरा साथ दिया था और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. लेकिन किसी भी मामले में, किसी दूसरे व्यक्ति से इतनी उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि उन पर प्रेशर बने.”
shubman gill sister boyfriend name जानिए शुभमन गिल सिस्टर शाहनील गिल का बॉयफ्रेंड नाम
यह खबर आपको कैसी लगी हमे करके जरूर बताये। और नई नई खबरों के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
8 thoughts on “Govinda को Salman Khan ने दिया धोखा, जाने क्यो?”