Happy Diwali Wishes in Hindi 2022, Diwali shayari, दिपावली की शायरी

2022 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएँ, दिवाली की शायरी, कोट्स, स्लोगन, Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp,

Happy Deepavali Wishes in Hindi, Happy Diwali Wishes in Hindi, Diwali wishes in hindi, Happy Diwali 2022 Wishes Quotes in Hindi, Happy Diwali 2022, Diwali sms in hindi, Happy Diwali Wishes Sms In Hindi, Diwali shayari 2022, 2022 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएँ, दिवाली की शायरी,

Diwali-shayari-2020

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली


दिपावली की अपने नाम से बधाई देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Happy Diwali 2022 Wishes Quotes in Hindi

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto

Best 21 love ki shayari in hindi लव की शायरी

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं

Best Wishes For Diwali in Hindi

Happy-Diwali-Wishes-in-Hindi

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

Happy Diwali Wishes Sms In Hindi

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes Hindi

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali

hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2022

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Deepavali Wishes in Hindi

Happy-Deepavali-Wishes-in-Hindi

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2020

Diwali Greetings 2022 SMS, Shayari in Hindi

दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 2020
दीपावली / दिवाली पर अभिनंदन संदेश Best Happy Diwali

Funny Diwali Messages in Hindi 2022

तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।

Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali…

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया… आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…

आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है..

Happy-Diwali-Wishes

Happy Diwali Quotes in Hindi For Friends and Love 2022

जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।

जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।

सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।

दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।

हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।

ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।

इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।

चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।

यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।

आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है।

बिन सनम कैसे हम दीवाली मनाये तन्हाई मैं ख़ुशी के दीप कैसे जलाये दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल कहदो इन दियो से ये दीवाली न मनाये.

दीपावली के शुभ अवसर पे याद आपकी आई, शब्द शब्द जोड़ कर देता तुम्हें बधाई

दोस्तों अगर आपको यह दर्द भरी शायरी अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।