romantic Shayari for wife in Hindi, Shayari for husband अंदाज बदल जाते हैं ,
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है
किसी न किसी को, किसी पर ,एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं, कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है
Romantic Shayari For Wife 2022, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में हैै।
New Love Shayari 2022 Images Download
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम ,
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम।
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल सी लड़की है
शादी के बाद तो वो मुझपे हर बात पे भड़कती है।
जब वो इश्क़ करते हैं,
हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं,
और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

100+ Pyar Bhari Shayariyan in Hindi | प्यार भरी शायरी 2022
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी ,
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो..!!
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
Majedar shayariyan मजेदार शायरियां मजेदार शायरी
यकीनन रुख बदल जाते हैं,
कभी खफा वो भी हो जाते हैं
पर जब बात इश्क़ पर आ जाये,
क़रीब हम भी आते हैं,
औऱ क़रीब वो भी आ जाते हैं।
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
Romantic Shayari for Wife 2022 in Hindi रोमांटिक शायरी फाॅर वाइफ

होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!
बेशक़ घाव भी इतने ,रूबरू हो गए हैं हमसे ,
कि घाव भी अब दर्द नहीं देते,
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।
इंतजार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊँ कि प्यार की गहराई क्या है?
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया,
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया।
जितना दर्द हो दे दे ऐ जिन्दगी,
मगर ख़फ़ा न कर मुझे मेरे महबूब से,
शाम तो क्या पूरी रात अब काटी नही कटती।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो..!!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
नज़रें कुछ न कुछ जरूर बोलती हैं,
ख़ैर हमारे सनम तो हमारे करीब ही है।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई।
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियां,कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी।
तबियत भी ठीक थी, दिल भी बेक़रार न था,
ये उन दिनों बात है, जब किसी से प्यार न था।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
इश्क़ है तो शक कैसा अगर नहीं है तो फिर हक कैसा।
Love Shayari in Hindi 2 Line
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है..!!
मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं.
इश्क की गहराईयों में.. खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो और ज़रुरत क्या है।
कितनी मोहब्बत हैं आपसे,
ये तो मैं जानता नहीं,
पर आज भी मना लेते हैं लोग,
आपकी कसम देकर हमे।
खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी,
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना।
टूट जाते हैं हम
जब जब हमसे गुस्सा होते हो तुम
क्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी।
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी!! नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं,
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं,
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी,
आज वहां पर वीरान हो गए हैं..!!
Love shayari for wife 2022
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
तुम मुझे एक मौका तो दो ऐतबार बनाने का,
थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते।
सांसों की डोर छूटती जा रही है,
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है,
मौत की तरफ हैं कदम हमारे,
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है..!!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है!!
हम फिर उनके रूठ जाने पर फ़िदा होने लगे,
हमें फिर प्यार आ गया जब वो ख़फ़ा होने लगे।
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए..!!
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।
प्यार का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
इसका कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन हैं।
1 thought on “81+ Romantic Shayari For Wife 2022, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image”