51+ Kanpur Shayari Status Quotes in Hindi कानपुर शायरी

Kanpur-shayari-images

कानपुर शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेज | Kanpur Shayari Status Quotes Images in Hindi – कानपुर में कुछ ख्वाहिशें पूरी तो कुछ अधूरी है, पर सबको इतना देती है जो जरूरी हैं. कानपुर हर दिन हजारों लोग अपने ख्वाहिशों को पूरा करने आते है. ऐसा लोग कहते है कि कानपुर खाली पेट किसी को सोने नहीं देती हैं।

कानपुर शायरी, कानपुर शायरी हिंदी, कानपुर पर शायरी, कानपुर शहर पर शायरी, कानपुर स्टेटस , कानपुर शहर स्टेटस हिंदी, कानपुर पर अनमोल विचार, कानपुर कोट्स हिंदी, कानपुर पर विचार

image-Kanpur-shayari

Top 51+ Jatni Shayari sms status image photo जाटनी शायरियां

Kanpur Shayari , Kanpur Status , Kanpur Quotes , Kanpur Shayari in Hindi, Kanpur Status in Hindi, Kanpur Quotes in Hindi, Kanpur Ki Shayari , Kanpur Shahar par Shayari , Kanpur City Shayari in Hindi , Kanpur Barish Shayari , Kanpur Barsat Shayari.इस पोस्ट में कानपुर पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं इन्हें जरूर पढ़े.

हजारों ख्वाब उनके दिल में पल जाते हैं,
जो दूर-दराज गावों से लोग आते है.

कानपुर शहर पर शायरी

बहुत आभार है कानपुर का,
जो गाँव के अनपढ़-गवांर को नौकरी देती है,

Devnarayan Bhagwan Shayari Sms Status In hindi | देवनारायण की शायरियां

मेरी जरूरतें और ख्वाहिशें जब बड़ी हो गई,
ऐसा लगा कि आँखों के सामने खड़ी हो कानपुर।

Kanpur-shayari

सूरज नाराज हो गया है जबसे शहर में आया हूँ,
कानपुर के मेरे फ्लैट पर रौशनी नहीं पड़ती है.

कानपुर पर शायरी

मैं मधुमक्खी तुम मेरा छत्ता,
बैठ सका न अब तक अलबत्ता,
कानपुर का मैं हूँ निवासी सुनो
शायद तुम रहती हो कलकत्ता.

Veer Tejaji Status Sms Shayari In hindi | तेजाजी की शायरियां

दिन- रात चलती है कानपुर ,
हर पल रंग बदलती है कानपुर ,
न थकती है न रुकती है बस चलती है कानपुर ,
दिन रात जगती है कानपुर ,
शोहरत – दौलत का नाम है कानपुर ,
हर किसी के लिए काम है कानपुर ,
बस थोड़ी सी बादनाम है कानपुर ,
लेकिन अपनी तो जान है कानपुर.

हजारों ख्वाब हकीकत में बदलते है,
तो लाखों टूट भी जाते है,
ये शहर कानपुर बहुत कुछ देता है,
पर बहुत कुछ छीन भी लेता है.

गणेश नाडी का किनारा और कानपुर का नजारा,
हमारे दिल को लगता है बड़ा ही प्यारा.

Kanpur Quotes in Hindi
ट्रेन भर-भर कर अधूरें ख्वाहिशों को लाती है कानपुर,
मेहनत करने वाले के चेहरे पर ख़ुशी लाती है कानपुर.

Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

ये समुन्दर की लहरें दिलों को जोड़ती है,
तो ये कानपुर हजारों ख्वाहिशों को तोड़ती हैं.

कानपुर को मैं जान लिखूँ या
भारत का अभिमान लिखूँ
लिख दूँ कानपुर का चंचल योवन,
सपनो का मैं नाम लिखूँ
लिखने को तो बहुत है लेकिन
दिल ने मेरे यही कहा
वीरों के बलिदान की गाथा,
शेरों का सम्मान लिखूँ…!!!

कानपुर में यूँ हादसा कब तक होता रहेगा,
इनके जिम्मेदारों को सजा कौन तय करेगा.

कानपुर शहर सी हो गई है तेरी यादें,
जो पूरी रात सोती नहीं, तुम मेरी होती नहीं.

ये कानपुर है साहब –
माना आज मौसम बड़ा सुहाना है,
पर सबको काम पर ही जाना है.

कानपुर जाने की चाहत हो गई है,
टुकड़ो में सोने की आदत हो गई है,
नींद में जागकर सपने बुनने लगा हूँ मैं,
कानपुर पहुँचना ही इबादत हो गई है.

Kanpur Status

Gurjar (Gujjar) shayari sms Status in hindi गुर्जर शायरी स्टेटस

घर की खुशियों के लिए
अपनी खुशियां छोड़ आया आया हूँ,
उनकी उम्मीदें न टूटे इसलिए
अपनी ख्वाहिशें तोड़ आया हूँ,
अपनों की मोहब्बत ने बहुत रोका कानपुर आने से
पर रूख हर जज्बातों का मोड़ आया हूँ.

इतना आसान नही था मेरे लिए तेरे कानपुर का चकर लगाना जितना आसान तुझे सोचना था।।

वैसे कोई वजह नहीं नाराजगी की,
बस यूं ही जिद में नाराज हुए बैठे हैं,,
गाँव में सब कुछ ही अपना था,
तेरे लिए कानपुर में किराएदार हुए बैठे हैं!!

चाहने से कहा मिलते हैं तमन्ना के शहर..
चलने कि जिद भि जरूरि है मन्ज़िलो के लिये..

वर्षा की शुरुआत से, साँझ में बेजान से पड़े रास्तों के बीच,
सहमी सी जान को देखा है
मैंने कानपुर की शोंधी सी खुशबु में,
एक भींगा सा ठहराव देखा है।

आज बड़े दिनों बाद काजल लगाया है उसने ,
हाय! कानपुर में कम नहीं आंखों से पिलाने बाले ?

देख कर वफा इस अजनबी कानपुर की “साहिल”
याद आगया अपना गाँव जिस से मै बेवफा हो गया!

हमनें दुनिया के तमाम शहर देखे हैं..
पर मेरा कानपुर तेरी आंखों में बसता है..

Kanpur Shayari in Hindi

सहर तो गाँवों में होती है जनाब ,
शहर में तो सीधा दिन निकलता है ।

मेरा तो शहर ही कानपुर है,अब इससे ज्यादा क्या कहूं
नाम से ही सब बयान हो गया

मैने सुना है अब वो इस कानपुर में नहीं रेहता,
चलो अच्छा है अब उससे मिलने की चाह नजाने
कितने शहर घूम लेंगे हम।

यहाँ गाड़ीयाँ साथ में और इंसान अकेला चलता है,
ऐ अजनबी क्या तुझे भी इस कानपुर का होना है? का चकर लगाना जितना आसान तुझे सोचना था।।

जो शहर में आकर पैसा कमाते है,
वो अपनी खुशियों को मारकर
घर वालों की उम्मीदें जगाते है.

जब आया तो भूख थे पैसा कमाने की,
पैसा कमा लिया तो याद आने लगी घर जाने की.

हर निवाले की कीमत बता देती है कानपुर,
हर किसी को मेहनत करना सिखा देती है कानपुर।

दोस्तों अगर आपको यह Shayariyan अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।