Love Shayari For Boyfriend In Hindi, Loving Shayari For Boyfriend In Hindi, Boyfriend Love Shayari, Love Shayari For Boyfriend With Images,
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममें,
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा|
Love Shayari For Boyfriend In Hindi लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड

चेहरे की हँसी से तुम हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ भी ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी भी पर सबको मनाओ,
यही राज़ है ज़िंदगी का खुशी से जीते चले जाओ।
Love shayari hindi सुपर हिट गजब लव शायरी हिन्दी 2020
उनके होंठो में जैसे कोई मधुशाला है,
भारी जैसे कोई बेनाम-सी एक हाला है,
आज जी भर के तू पी ले इसे,
मुझ यकी है न कल कोई होने वाला है।
Love Shayari For Boyfriend With Images

ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं,
लेकिन तुम जिसको चाहो, वो खुश नसीब होगा।
romantic shayari for husband रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी
दिल की बातें कहने को अब दिल करता है,
दर्द-ए-जुदाई सहने से अब दिल डरता है,
क्या करे क़िस्मत में है इतनी दूरियाँ,
वरना आपके दिल में रहने को दिल करता है।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।
Loving Shayari For Boyfriend In Hindi

तेरे होंठो की लाली चुरा ले जाऊँगा,
तेरे दिल की हर आरज़ू चुरा ले जाऊँगा,
तुम मुझे इतना मासूम न समझना,
एक दिन में तेरी साँसे चुरा ले जाऊँगा।
hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी
इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले।
Boyfriend Love Shayari
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
इन होंठों पे सदा यूही मुस्कान रखना।

love status in hindi for girlfriend and boyfriend | लव स्टेटस इन हिंदी
फूल खिलते है बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
दोस्तो आपको यह शायरियां अच्छी लगी हो तो शेयर कमेंन्ट जरुर करें। क्योकि आपके कमेंन्ट से हमें भी काम करनें खुशी मिलती है।
4 thoughts on “Love Shayari For Boyfriend In Hindi लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड”