love story shayari, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, love shayari, sad, शायरी लव स्टोरी 2023, टॉप लव शायरी, लव शायरी हिंदी में 202, शायरी लव स्टोरी SMS, सबसे बेस्ट शायरी, लव शायरी सॉन्ग, हिंदी शायरी,
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
टॉप लव शायरी हिंदी में 2023

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
जिस रोज तुमसे गले मिले हैं…. मुर्शाद …. मेरा दिल तुम्हारा नाम लेना लग गया है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
New Love Shayari 2023 Images Photo
सारे दुख तेरे ले लू तेरा टूटा दिल जोड़ दूं तुझे इतना चाहूँ टूट कर कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के अपने में समेट लूं।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

सब खुशियां तेरे लिए तेरा दिल मेरे लिए मेरे दिल में तू रहे हर लम्हा खुशी का साथ रहे।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
Love Shayari text
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है कौन कहता है दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो अहसास से की जाती है।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे तुम नहीं तो तुम्हारी यादें ही सही अपना हमसफ़र बना लेंगे।
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे।
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम।
शायरी लव स्टोरी SMS
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ना तुम समझ सको कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
बोलो तुमसे कह दूँ वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू वो जो तीन अक्षर वाला होता है अरे वही I Love You
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।
जब भी सपना देखा उस सपने में आपको देखा जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी उस ख़ुशी को अपने भेजा नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा।
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
Love Shayari in Hindi for girlfriend
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।
love Story Shayari
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
Shayari love Story
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…
तुम्हारा दिल मेरे पास हो तुम्हारी याद मेरे साथ हो तुम्हें चाहे हम हैं कदर तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो।
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।

ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप कभी नज़रें उठा के देखिये हर जगह हम हम नज़र आएंगे।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
चलो माना कि राज़ किसी को बताया नहीं जाता मगर मेरी जान अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता।