दोस्तों आज हम आपके लिए love shayariyan in Hindi लेकर आएंगे जो कि आपके दिल को छू जाए। शायरियां दिल की आवाज होती है इंसानों को दिल से लिखना पड़ता है इसीलिए मैं आपको दिए की चुनिंदा शायरियां लेकर आये है जो कि आपको बहुत पसंद आएगी।
Top 10 Love shayari in hindi

मैं गया था सोच के,बातें बचपन की होगी,
दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगें।

वो इत्र किसी से बेवजह इतराती है खुद पे,
मैं तो तेरेे खयालों से ही महक जाता हूूं।
- शरीर बन जायेगा ताकतवर, बस सुबह उठते ही करें इस चीज का सेवन | मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवा
- बुढ़ापे तक रहना चाहते हैं जवान तो दूध में मिलाकर करे इस चीज का सेवन । पुरुषों की कमजोरी की दवा
- अगर आप भी चाय पीते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें, वरना कहीं देर ना हो जाए
- इस व्यक्ति ने 1 महीने तक पीया ऊंटनी का दूध, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था, आप भी जाने

मोहब्बत के पटवारी को जानते हो साहिब,
मुझे मेरा महबूब नाम कराना है।

छोटे हुए हाथों का छूटना अब और नहीं अरखता,
पड़ चुका है फर्क इतना कि अब फर्क नहीं पड़ता !!

अब कोई मुझसे बेवजह लड़ता नहीं,
क्या लिखूं मैं जब वह मुझे पढ़ता नहीं।

इश्क अगर है उसे हो तो..
हर रुप कमाल लगता है..!!
See Related Posts
- 15+ I love shayri in hindi (October 2019)
- 17 Best Love Quotes for her (October 2019) poets
- New Love Shayari in Hindi 2019 Shayri
- 17 Best Sad Shayariyan in hindi
- Top 100+ Love shayariyan

बिछड़ना है तो रुह से निकल जाओ,
रही बात दिल की तो उसेे हम देख लेगेे।

तुम इस शहर की रिवायत से अंजान हो दोस्त,
यहां याद रखनें केे लिए याद दिलाना पड़ता है।

तेरी बात ख़ामोशी से मान लेना,
यह भी अंदाज हैै मेरी नाराजगी का।

कुछ देर खेलेगी फिर तोड़ देगी,
मुझे सब पता है मगर फिर भी,
मैं नीद के हाथ मेें ख्वाब दे देेेेता हू..!!

आज फिर एक बहस हार जा,
आज फिर ये ताल्लुक बचा ले।
दोस्तों अगर आपको यह शायरियां अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
4 thoughts on “Top 10 Love shayari in hindi”