हम तो गरीब ही थे लेकिन,
तुम्हें क्या कमी थी जो हमारा दिल ले गई….
love shayri with photo, love shayari with photo, love shayari photo hd, hindi love shayari with photo, love shayari with photo in hindi, love shayari with picture,
50+ love shayari with photo in hindi

तजुर्बा इश्क़ का ना पूछो हमसे,
मैंने ज़िन्दगी में … ज़िन्दगी को .. ज़िन्दगी से .. जाते देखा है !!!
होती रही यूँ ही बर्बाद ‘जिन्दगी’ किसी की मोहब्बत मे,
एहसास मिट गये,कशिश मिट गई और मिट गई सारी उम्मीदें,

romantic shayari for husband रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी
किसीको नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा,
किसीको यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा…!!
सारी यादें संभाल कर रखना यारो
हम ना होंगे तो काम आएंगा
तेरा खयाल भी है,
क्या गजब…
ना आए तो आफत, जो आ जाए तो कयामत…।

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें,
तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम…!!!
Hindi love shayari photo
कीमतें गिर जाती है अक्सर खुद की,
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में।
कैसे समझाऊं ये बात अहले दुनियाँ को कि-
“तेरी तलाश को ये दुनियाँ आवारगी समझ बैठी”

hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी
हर सीने मे एक दिल होता है,
हर दिल मे किसी का दर्द होता है,
ये दर्द सभी का अजीब होता है,
क्योंकी ये दर्द देनेवाला दिल के सबसे करीब होता हैं।
नादान आईने को क्या खबर,
कि एक चेहरा चेहरे के अन्दर भी होता है।
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही;
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही;
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या;
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है.

याद आयेगी हर रोज, मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगl तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा।
हिफाज़त से रखा है संभाल कर,
तेरे साथ बिताए पल का एक-एक लम्हा!!
Love shayari with picture
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसुरत लिखते हो यार
मेने कहा खुबसुरत मे नही वो हे जिसके लिए हम लिखा करते है

love status in hindi for girlfriend and boyfriend | लव स्टेटस इन हिंदी
मेरे मिज़ाज का इसमें
कोई क़सूर नहीं.
तेरे सलूक ने
मेरा लहज़ा बदल दिया…
मैं ‘इश्क’ मे जीता लड़का,
मेरा ‘मज़हब’ ही इश्क है…
खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है।
सुना है इस महफ़िल में शायर बहुत हैं
कुछ हमें भी सुनाओ न यारों हम घायल बहुत हैं
Love Shayari For Boyfriend In Hindi लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड
दोस्तो आपको यह शायरियां अच्छी लगी हो तो शेयर कमेंन्ट जरुर करें। क्योकि आपके कमेंन्ट से हमें भी काम करनें खुशी मिलती है।