211+ Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

maa-baap-emotional-shayari

maa baap thought in hindi, maa baap quotes in hindi, shayari on parents in hindi, man baap ki shayari, maa baap ke liye suvichar, maa baap par shayari, maa baap emotional shayari, maa baap ke upar shayari, maa baap shayari photo .

maa-baap-emotional-shayari
  • जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

  • चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

maa-baap-thought-in-hindi

  • मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

  • माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

  • जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

  • माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

  • घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

  • ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi

mata-pita-par-shayari
  • घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे

अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

maa-baap-shayari-photo

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,

माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

mothers day shayariyan in hindi मदर्स डे शायरियां इन हिंदी

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,

सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी

papa-emotional-shayari-in-Hindi

याद रखना –
माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
 
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

acchi acchi shayariyan अच्छी शायरी हिंदी में

shayari-on-parents-in-hindi

वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

Sad Shayari For Lover In Hindi ! सैड शायरी !

maa-baap-ke-liye-suvichar

माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।

शानदार शायरी हिंदी love | शानदार शायरियां | Shandar shayari

maa-baap-ke-upar-shayari

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

Dil se dil tak shayari in hindi दिल से दिल तक

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरे माता पिता की बदौलत हैं।

जिन के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

माँ बाप पर अनमोल वचन

अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।

माता पिता के सम्मान में शायरी

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।

अगर आपको शायरी पसंद आए तो कमेंट जरूर करें

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *