थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिताजी को मैंने कभी रोते नहीं देखा. माता पिता पर शायरियां – Maa Baap Shayari in Hindi
माता पिता पर शायरियां Maa Baap Shayari in Hindi images
- माता-पिता से हस्ती है जिनके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती।
माता पिता पर शायरियां

- वो तरक्की किस काम की, जो बुढापे में माँ बाप का, सहारा ना बन सके
Mata Pita माता पिता Shayari

- एक पिता की डेयरी में लिखा था- मेरा बेटा तब तक मेरा है जब तक उस को पत्नी नहीं मिल जाती। मेरी बेटी तक मेरी है जब तक मेरी जिन्दगी ख़त्म नहीं हो जाती।
माता पिता पर शायरियां – Maa Baap Shayari in Hindi
Shayari in Hindi
पिता Shayari माता
माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi

- घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
- टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
- माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी
- घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
- इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी, सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
- माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया
दिल खोल के दिया।
माता पिता Shayari
Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

बेटी का कहना है
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती है
क्योंकि पापा सिर्फ खिलोने लाते हैं
लेकिन शाम
शाम तो पापा को घर ले आती है।
माता पिता का सम्मान
एक लाईन प्यारे पापा के लिए
माता पिता सुुुुुुविचार
ईश्वर का सबसे
अनमोल तोहफा
हमारे माता पिता है।
Mata Pita माता पिता Shayari

भगवान से बड़े माता पिता होते हैं
क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं
परंतु माता-पिता सिर्फ सुख देते हैं
माँ बाप शायरी इमेज
माता पिता के अनमोल वचन
माँ बाप ने आशीर्वाद
पिता पुत्र शायरी
माँ बाप की दुआ स्टेटस
पिता पर दो
माता पिता का सुविचार

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरे माता पिता की बदौलत हैं।
जिन के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
माँ बाप पर अनमोल वचन
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।
माता पिता के सम्मान में शायरी
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।
अगर आपको शायरी पसंद आए तो कमेंट जरूर करें
10 thoughts on “माता पिता पर शायरियां Maa Baap Shayari in Hindi images photos”
Comments are closed.