Maa Ke Liye Shayari In Hindi मॉं के लिए शायरी इन हिन्दी

Maa-Ke-Liye-Shayari

Maa Ke Liye Shayari , Best Mother Hindi Shayari , Mother Shayari In Hindi , Maa Status In Hindi , Maa Shayari , Best Mother Quotes In Hindi,

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है। 

Maa Ke Liye Shayari In Hindi मॉं के लिए शायरी इन हिन्दी

Mother-Shayari-In-Hindi

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है, अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है। वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

रोटी वो आधी खाती हे मगर 
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे 
चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी 
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे 

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.

mothers day shayariyan in hindi मदर्स डे शायरियां इन हिंदी

कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में, हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी। 

मेरी माँ के लिए शायरी

Best-Mother-Hindi-Shayari

हर रिश्ते में हमने मिलावट देखी, 
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन माँ के चहेरे पर न थकान देखी, 
न ममता में कभी मिलावट देखी। 

Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा, झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए, ना कर कभी मुझे माँसे जुदा!

लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।

माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है।

romantic shayari for husband रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है। 

shayari for maa

maa-love-shayari

उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था। 

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती। 

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो
जाता हूँ।

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, ​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता। 

miss You maa shayari

हजारों गम होते हे फिर भी 
में ख़ुशी से फूल जाता हु 
जब हसती हे मेरी माँ तो 
में हर गम भूल जाता हु। 

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि, वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो, ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए, लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा, मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है। 

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तबिश, मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है। 

हर रिसते में मिलावट देखी है, कच्चे रंगो की सजावट देखी है, लेकिन सालों साल देखा है, माँ को

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

मेरे चहेरे की हकीकत ये दुनिया 
कहा जानती हे ,
में कल रात परेशान था 
ये बात सिर्फ मेरी माँ जानती हे। 

घुंटनो से रेंगते – रेंगते 
जब अपने पैरो पर खड़ा हुआ 
माँ तेरी ममता की छाँव में 
जाने में कब बड़ा हुआ। 

बड़ी इबादत से पूछा था मैने 
खुदा से जन्नत का पता 
तो अपनी गोद से उतारकर 
खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया। 

उसके अलावा शायरियां के बारे में आपके कुछ राय है तो वह भी हमें कमेंट करें

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *