Mata Pita Par Shayari in Hindi: दोस्तों आज हम आपके लिए माता पिता पर शायरी लेकर आएंगे जो कि आपके दिल को छू जाए। mata pita par shayariyan दिल की आवाज होती है इंसानों को दिल से लिखना पड़ता है इसीलिए मैं आपको दिए की चुनिंदा शायरियां लेकर आये है जो कि आपको बहुत पसंद आएगी।
माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari

निभाकर यह जान लिया हमने,मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!!👪
- निभाकर यह जान लिया हमने,
मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!!👪”
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

- तुम्हें पता है प्रेम अंदाज क्यों होता है?
क्योंकि तुम्हारी मां ने तुम्हारा चेहरा देखने से पहले ही तुमसे प्रेम करना शुरू कर दिया था
किसी भी त्योहार पर अपने नाम से विश करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – http://loveshayariyan.com/Wish/?n=Sushil

- मेरे मां बाप से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं, चुका पाऊंगा जो उस उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं
emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी

पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां-बाप का दिल ना जीता हो तो वह जीत हार के समान है..!!
अपने नाम से त्योहार पर बधाई देने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाये– happy wishes

उम्रभर एक पेड़ पर दौड़ता है हर पिता, अपने बच्चोंं को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए।
mata pita par shayari

- मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहां मिले,फिर वही गोद मिले फिर वही मां मिले ...!!

आज पापा की वह बात समझ आती है जो वह कहा करते थे कि बेटा, जब तुम खुद काम आओगे तब तो मैं पैसे की कीमत पता चलेगी।
Maa baap emotional shayari in hindi

आज लाखों रुपए बेकार है उसे एक रुपये के सामने
जो मां स्कूल जाते वक्त देती थे।

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है इसलिए इसे किसी जानू, मानू, बेबी, सोना, अदरक, लहसुन, पुदीना के पीछे बर्बाद ना करें क्योंकि आपके माता-पिता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं..!!

याद रखना
मां-बाप उम्र से नहीं
“फिक्र से बुड्ढे होते हैं कड़वा है मगर सच है”!!mata pita par shayari

शिक्षा अगर बुजुर्गों का अंदर सम्मान नहीं सिखाती है
तो ऐसी शिक्षा से अनपढ़ रहना ही बेहतर है

सो जाता है वह मालिक की गालियां खाकर,
सब के नसीब में मां की लोरियां नहीं होती..😔
- न्यु 21 लव शायरियां इन हिन्दी
- Best Romantic shayariyan in Hindi
- two line love shayari in hindi
- Top 10 Love shayari in hindi

दम तोड़ देती है मां बाप की ममता जब,
बच्चे कहते हैं कि तुमने किया ही क्या है हमारे लिए

बाप वो आजिम हस्ती है जिसके पसीने की एक बूंद की कीमत भी औलाद अदा नहीं कर सकती..!!

घर पहुंचा ही बेशक मां से
कुछ काम ना हो लेकिन
हमारा पहला सवाल ही होता है
“मां किधर है“
और मां के दिखाई देते ही दिल को सुकून मिल जाता है…
Mata par shayari

माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापा में होती है..!!

करो दिल से सजदा जो इमारत बनेगी
मां बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारी गुनाहों का खाता
तो मां-बाप की सेवा जमानत बनेगी।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरे माता पिता की बदौलत हैं।
जिन के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
माँ बाप पर अनमोल वचन
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।
माता पिता के सम्मान में शायरी
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
दोस्तों अगर आपको यह mata pita par shayari अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।