mothers day shayariyan in hindi मदर्स डे शायरियां इन हिंदी

मदर्स डे शायरी इन हिंदी, maa shayariyan, mom status in hindi for whatsapp, हैप्पी मदर्स डे शायरी, Mothers day shayariyan, mothers day par shayari, माँ की दर्द भरी शायरी, गरीब माँ शायरी, माँ का आँचल शायरी

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आया हूं maa shayariyan का बहुत ही अच्छा कलेक्शन आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए !

mothers day shayariyan in hindi मदर्स डे शायरियां इन हिंदी

mothers-day-shayariyan

घुटनो से रेंगते-रेंगते, क्ब पैरो पेर खड़ा हुआ! तेरी ममता की छाव में जाने कब बड़ा हुआ ! काला टीका, दूध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा है में ही में हू हर जगह, प्यार ये तेरा कैसा है, सीधा-सदा, भोला-भला में ही सुबसे अच्छा हू कितना भी हो जाऊ बड़ा मां में आज भी तेरा “बच्चा” हू !

माता पिता पर शायरियां Maa Baap Shayari in Hindi images

माँ का हर घर में , सम्मान होना चाहिए
मान दे माँ को वही , संतान होना चाहिए
पालकर अपने उदर में, ख्वाब देखा था यही
खून से मेरे कोई, इंसान होना चाहिए
कम पड़ेंगे गिनतियाँ कैसे गिनोगे कर्ज को,
तुमको अपने फर्ज का , अनुमान होना चाहिए।

Maa-Shayariyan

हालातों के आगे जब साथ
न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है।

Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।

Mothers Day Shayari quotes

Mothers-day-par-shayari

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवन।

जब भी बैठता हूँ तन्हाई में मैं तो उसकी यादें रुला देती हैं,
आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां
मुझे झट से सुला देती हैं।

माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi

न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खली मकान सा लगता है।

जब भी मेरे होठों पर झूठी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है,
सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानियाँ
माँ की भावनाओं में बहुत जान होती है।

गम हो, दुःख हो या खुशियाँ
माँ जीवन के हर किस्से में साथ देती है,
खुद सो जाती है भूखी
पर और बच्चों में रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।

mother day par shayari

Maa-shayariyan

कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दूँ उसके ऐतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ
छोड़ दूँ उसकी खातिर मैं इस संसार को।

New Deshbhakti Shayariyan in Hindi देशभक्ति शायरियाँ इन हिन्दी

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।

इस प्यार मे बेवफ़ाई का झरोखा नहीं होता हर रिस्ता इतना अनोखा नही होता. फनाह कर दो ज़िंदगी मा बाप के कदमो मे क्यों की यही वो प्यार है जिसमे धोका नहीं होता..

Mothers Day Shayari SMS

तेरे बिना मैं दुनिया छोड़ तो दू पर उसका दिल कैसे दुखा दू जो रोज घर के दरवाजे पर खड़ी होकर कहती है “बेटा घर जल्दी आना”

Love Shayari For Boyfriend In Hindi  लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड

दोस्तो आपको यह शायरियां अच्छी लगी हो तो शेयर कमेंन्ट जरुर करें। क्योकि आपके कमेंन्ट से हमें भी काम करनें खुशी मिलती है।

1 thought on “mothers day shayariyan in hindi मदर्स डे शायरियां इन हिंदी”

Leave a Comment