dp with shayari,dp shayari new,shayari dp pic,dp nice shayari,dp shayri,hindi shayari dp,new dp shayri,new shayari dp,shayari images for dp,shayri dp, Dp Shayari New, Dard Shayari DP Image, Shayari Dp Download, Dp Shayari Girl, DP ke liye Photo, Love Shayari Whatsapp Dp
New Shayari Dp pic in hindi 2021 न्यु शायरी dp

आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है,
हँसते हँसते आंखे भर आती हें,
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी,
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
नम पलकों के संग मुस्काते है हम,
लम्हा लम्हा दिलको बहलाते हैं हम,
आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ,
अपने धडकते दिल में आपकी आहात पाते है हम.
Best 20 All Shayari Image In Hindi
हर फूल को रात की रानी नही कहते,
हर किसी से दिल की कहानी नही कहते,
मेरी आँखों की नमी से समझ लेना,
हर बात को हम जुबानी नही कहते.
new shayari dp

इस कदर हर तरफ तन्हाई है,
उजालो मे अंधेरों की परछाई है,
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू,
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है.
shayariyan bolane wali, उदास जिंदगी शायरी, जी लो जिंदगी शायरी, शुक्रिया जिंदगी शायरी,
आँखें रोएंगी आपके जाने के बाद,
याद आएँगे आप जाने के बाद,
जाने वाले पलट के देख लेना ज़रा,
शायद ये ज़िंदगी ना रहे आपके जाने के बाद.
dp shayri

हम जुदा होंगे उस वक्त सोचा न था,
जब तुझे देखा था पहले पहल और ,
आज जब देखा तुझे मुमताज़ मेरी,
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल.
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी
उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको.
100+ Deshbhakti Shayariyan in Hindi देशभक्ति शायरियाँ इन हिन्दी
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को
जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया.
Shayri Dp
कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया…
Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी, रो ना सके।
मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए,
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए,
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे,
हम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए.
Top 10 sweet love sayari in hindi सायरी
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो,हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो,
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी,
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो.
Dp shayari new
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है,
हँसते हँसते आंखे भर आती हें
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी,
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
50+ New love shayari न्यू लव शायरी 2020
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर..
तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा
मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी..
अज़ब सा ये इश्क है…
न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की..!!
कमीने लोग स्टेटस शायरी इन हिंदी facebook
दोस्तों अगर आपको यह shayariyan Dp pic अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
9 thoughts on “51+ New Shayari Dp pic in hindi 2022 न्यु शायरी dp”
Comments are closed.