Papa ki Yaad Me Shayari image Status पापा की याद में शायरी

papa-ki-yaad-mein-shayari-image

पापा आपकी याद आती है शायरी, पापा की याद आती है, पिताजी के लिए स्टेटस, पापा की शायरी, Papa na hone ki Shayari,पिताजी के लिए शायरी, पापा आप की कमी, पिता की पुण्यतिथि सन्देश हिंदी में, स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर शायरी, पापा की याद कविता, Papa ki yaad shayari In Urdu, Papa ki yaad Poem, Papa ki Yaad me Kavita, Papa na hone ki Shayari, Papa ki yaad Shayari in English, Papa ki Yaad me Image, Abbu ki yaad shayari, Papa ki Shayari, Papa Ki Yaad Aati hai, Papa ki yaad Images, Baap ki Yaad Mein Shayari, Papa ki yaadein,

Papa ki Yaad me Shayari पापा की याद में शायरी

Papa-na-hone-ki-Shayari

बैठा कांधो पर अपने घुमाया था मुझे
थमा ऊँगली अपनी चलना सिखाया था मुझे
तुम्हे कैसे इन कांधो पर मैं ले जाता पापा
इन्ही हाथो से अग्नि कैसे दे पाता पापा !!

सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ,
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ,
जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार,
उन पापा को सलाम करता हूँ,

मेरी आँखों के सामने ही तुमने दम तोड़ दिया
ऐसी क्या भूल हुई जो मुझसे भी मुंह मोड़ लिया
आँखों देखा वो मंज़र मैं भुलाऊँ कैसे ??
बीत रही दिल पर क्या ये बताऊँ कैसे ??

माता पिता पर शायरियां Maa Baap Shayari in Hindi images

बात दिल कि जान ले जो आँखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो वो खुशी आंसुओ कि पहचान कर ले जो,
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करे पिता हि तो है वो,
जो बच्चो के लिए जिए और मरे,

ना दिन में सुकून है ना रातों को सोता हूँ मैं
बस तुम्हरी याद आती है और फूट-फूटकर रोता हूँ मैं
क्यों इतनी दूर गए ये दूरी पाटी जाती नहीं,
दीपक में तेल का महत्व ही क्या,
जब उसके अंदर बाती (बत्ती) नहीं,
हूँ तुम बिन कुछ ऐसे ही अधूरा पापा !!

पापा की याद में शायरी

papa-ki-yaad-shayari

पिता नीम कि पेड़ जैसा होता हैं,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं,

अब और ना युँ हमे सताओ पापा
इक बार चले आओ पापा
इस बार चले आओ पापा
हम तड़प रहे है तुम बिन सब
हमे सीने से लगा जाओ पापा !!

माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi

ज़िन्दगी में अच्छा लिवास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और ज़िन्दगी में आप जैसा पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं,

भले ही वो अपने जज्बात जाहिर नहीं करता मगर,
पापा से ज्यादा पापा और कोई नहीं करता। 

बेमतलब की इस दुनिया में, वो ही हमारी शान है
दिल में सिर्फ अपने बच्चो कि फिक्र,
वो शख्स और कोई नही वो है पिता,

कंधो पर झुलाया, प्यार से  कंधो पर घुमाया।।
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया

Maa Baap emotional shayari in hindi मां बाप पर शायरी

कभी घोडा बनके घुमाते हे पापा, 
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखाते हे पापा, 
माँ अगर पैरो से चलना सिखाती हे तो, 
अपने पैरो पर चलना सिखाते हे पापा। 

Baap ki Yaad Mein Shayari

baap-ki-yaad-me-shayari

कौन कहता हैं डराती हैं पापा कि आँखे,
मन मर्यादा संस्कार अनुसरण सिखाती हैं पापा कि आँखे,

पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाये जाये,
जिसे उम्र भर निभाया जाएं,
उदास हो अगर पापा तो,
हमसे भी न मुस्कुराये जाये।

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं।।
ज़िन्दगी में पिता का होना बहुत जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

  • माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

  • घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
  • इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी, सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
  • माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी

याद आपकी मुझे,
आज भी बहुत आती हैं पापा,
आपका आशीवार्द लेने के लिए,
आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया।।
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

आपकी बदौलत ही तो,
मैंने खुद को संभाले रखा था पापा,
अब आपके बिना,
मैं कैसे खुद को संभाल पाउँगा।

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा ।।
गुडिया हूँ मै पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा 

Abbu ki yaad shayari

हर डाट मे प्यार जो रहता था,
वो याद बहुत अब आता है,
हर बिता लम्हा अब तो बस,
आँखों मे आंसू लता है।

इज्जत भी मिलेंगी ,
दौलत भी मिलेंगी,
सेवा करो माता पिता की,
जन्नत भी मिलेंगी।

जब तक पापा का साथ था,
तब तक हर गम मुझसे दूर था,
लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं,
तब से हर गम मेरे करीब हैं।

बिना आपके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी हे पिता सहारा है।

बस यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हें,
बड़ा ही मजबूत हे पिता जो अपनी बेटी का कन्यादान करता हैं।

जब आप साथ में थे तो,
ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था,
लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं,
ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।

उम्मीद करते है की आपको papa ki shayari वाली यह पोस्ट पसंद आई होगी| नवरात्रि के अवसर पर माता रानी से जुड़ी शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर करें और नवरात्रि का त्यौहार अच्छे से सेलिब्रेट करें|

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *