Reliance Jio की इस खास सर्विस के जरिए मोटी कमाई करने का मौका, जानिए कैसे

Jio-se-earning

आज हम आपको रिलायंस जियो एक सर्विस के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं और कमाई के ऑप्शन्स ढूंढ रहे हैं तो रिलायंस जियो से जुड़ी ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।

Navi-apps

Navi ऐप से मिल रहा 5 करोड़ तक का होम लोन

जियो की इस सर्विस का नाम Jio POS Lite है। बता दें कि इस सर्विस को पिछले साल से लॉन्च किया गया था। आइए आपको डिटेल में बताते है कि क्या है जियो की ये सर्विस और कैसे आप इसके जरिए कमाई कर सकते हैं। 

Reliance Jio की इस खास सर्विस के जरिए मोटी कमाई करने का मौका, जानिए कैसे

यह जियो की एक ऐप है जो कि अभी सिर्फ एंड्रायड फोन्स पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को पैसा कमाने का एक जरिया कहा जाता है। Jio POS Lite एक कम्यूनिटी रिचार्ज ऐप है जिसके जरिए आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके जरिए किसी और का रिचार्ज करने पर आपको 4।16 फीसद का कमीशन मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी का 100 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको कमीशन के तौर पर लगभग 4 रुपये मिलेंगे। ये 4 रुपये आपकी कमाई होगी। 

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे 5000 रूपए रोज कमाए मोबाइल से

Jio POS Lite ऐप पर रजिस्टर कैसे करें

>> सबसे पहले JioPOS Lite ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
>> फिर इसे ओपन करें और ‘Allow All’ पर टैप करें। इसमें एसएमएस, कॉन्टैक्ट और लोकेशन को एक्सेस की मंजूरी देनी होगी।
>> फिर साइन इन\साइन अप का पेज दिखेगा, इसमें साइन अप पर टैप करें।
>> इसमें आपको अपनी ई-मेल आईडी और जियो नंबर को डालना होगा।
>> फिर जनरेट ओटीपी पर टैप करें। ऐसा करने पर कुछ सेकंड के भीतर जियो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा।
>> फिर प्राप्त हुए ओटीपी को डालकर Validate OTP पर टैप करें। सिस्टम अपने आप ओटीपी को मान्य करेगा।
>> इसके बाद आपकी डिटेल्स जैसे नाम और ई-मेल आईडी अपने आप स्क्रीन पर दिखेगी।
>> इसके बाद Choose your work location ऑप्शन पर टैप करें लोकेशन सही कर Done पर टैप करें।
>> फिर नियम और शर्तों को मंजूर करे Continue पर टैप करना है।
>> इसके बाद आपको लॉगइन पर टैप करना होगा। नंबर एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इसे वैलिडेट करें।
>> फिर आपको अपना mPIN बनाना होगा। अपनी पसंद का पिन बनाने के बाद आपको सेटअप पर टैप करना होगा।

बैंक दे रहे हैं 20 लाख स्पेशल पर्सनल लोन, सामान्य कर्ज के मुकाबले कम ब्याज दर gov personal loan scheme

किसी दूसरे का रिचार्ज करने के स्टेप्स

रिचार्ज करने के लिए आप होम स्क्रीन पर रिचार्ज को टैप करना है। फिर आपको ग्राहक का जियो नंबर डालकर सब्मिट पर टैप करना है।

प्रधानमंत्री दें रहे है लाखों रुपए कमाने का मौका

इसके बाद आपको लिस्ट में से प्लान चुनकर Buy पर टैप करना है।

फिर आपको अपना mPin डालकर इसे वैध करना होगा।

इसके बाद ट्रांजैक्शन आईडी के साथ स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।

आखिर में Done पर टैप करें। इसके बाद रिचार्ज हो जाएगा। 

ध्यान दें कि किसी भी नंबर को रिचार्ज करने से पहले आपको अपने अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये का बैलेंस डालना होगा।

>> ऐप पर अपनी कमाई को देखने के लिए आप होम स्क्रीन पर My Earnings पर जा कर देख सकते हैं। यहां से आप वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं। ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने के लिए पासबुक पर जाएं। यहां आखिरी 20 दिन के ट्रांजैक्शन को देखे जा सकते हैं। तो इस तरह आप घर बैठे रिचार्ज कर पैसे कमा सकते हैं।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *