दोस्तों आज हम आपके लिए sad Shayariyan लेकर आये है जो कि आपके दिल को छू जाएगी। क्योकि शायरियां दिल की आवाज होती है। शायरियो को दिल से लिखना पड़ता है इसीलिए मैं आपको दिए की चुनिंदा शायरियां लेकर आये है जो कि आपको बहुत पसंद आएगी।
Best Sad Shayariyan in hindi

जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने ग़ालिब,
अब धुए पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज़ कैसा।
उंगलिया ही निभा रही है रिश्ते आजकल
जुबां से निभाने का वक़्त कहाँ है
सब टच में बिजी है पर टच में कोई नहीं है!
अगर आईना नहीं होता तो,
यक़ीनन सभी खूबसूरत होते

💕कुछ पल निकाल लिया करो 💕*
💕💕मेरे लिए भी 💕💕
💕दिल बहुत उदास रहता है 💕
💕जब तुमसे बात नहीं होती 🌹🌹🤝🏻😘😘
सम्पर्क टूटने का दर्द हमेशा होता है,
चाहे धरती पर हो या चाँद पर।
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
Sad shayari in Hindi
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी
हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
Best sad Shayari

💦💓
तुम नही
गम नही
शराब नही…
ऎसी
तन्हाई का
जवाब नही…..
💦💓💓💦💓💓💦💓💓🌹
Sad shayariyan in Hindi

🌹बरसात के बूंदों जैसी तड़प है मेरे इश्क में,
तू जमीन बन जा मैं तुझमे खाक हो जाऊ……..✍🏻
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर,
जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे।✍
जरा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होंठों का…,💞
सुना हैं, बहुत तारीफ करते हैं हमेशा मेरे बारे में…!! 💞😎💞
Sad shayariyan photo

कुछ यू बीती है सन्नाटो में रात मेरी…
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी…..
🌹🌹
Recent Posts
- Top 100+ Love shayariyan
- Top 10 love shayari in hindi for girlfriend
- Best Love Shayariyan in hindi October 2019
- Love Shayariyan in Hindi Quotes Shayariyan status
उससे मिलने
और उसमे
मिल जाने का जो फर्क है
बस …. वही इश्क़ है
तुम नहीं समझ पाओगी कि इश्क़ क्या होता है,
जो क़त्ल करते हे वो कहाँ समझते हे कि दर्द क्या होता है…
🌹🌹
Sad shayari image

अपनी तक़दीर के पैबंद सिया करते हैं,
हम उम्र काटते नही, जिंदगी जिया करते हैं..!!
ना बरसाओ यू मोहब्बत बारिशो की तरह
हम जो फिसल गए तो गजब होगा। ❣️
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता 💔 नही ✍
क्या करे जब हरदम किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आया,
कैसे कटेंगे ये लम्हे उसके इश्क क् इंतजार मे।
Sad Shayri images

कोई नाराज है हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहां से लाए वे लब्ज वो मिलते नहीं,
दर्द ही जुबान होती तो बता देते,
वह जख्म कैसे दिखाये जो दिखते नहीं।
दोस्तों अगर आपको यह शायरियां अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
5 thoughts on “71+ Best Sad Shayariyan in hindi | sad shayari”