emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी

Love Shayariyan Provides New Hindi Shayari , Love Shayari, Sad Shayari, Latest Shayari Status, Wishes, emotional shayari for husband in hindi.

emotional-shayari-for-husband

हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही..!

romantic shayari for husband रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी

हर सुबह की पहली सोच और,
हर रात का आखरी ख्याल,
तुम्हारा ही होता है।

emotional shayari for husband in hindi

emotional-shayari-for-husband-in-hindi

रिश्ता वही कायम होता है जिसमे,
दोनो ही एक दुसरे को खोने से डरते हो।

आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,

आपकी कमी का हर पल अहसास है.

miss you husband shayari in hindi मिस यू हस्बैंड शायरी

वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,

मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,

वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,

मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

याद करता होगा कोई मुझे बड़े शिद्दत से,
जाता नहीं ये वहम मेरा कई मुद्दत से

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे-मेरे रिश्ते पर वरना,
इतनी बड़ी दुनिया मे तुमसे ही बात क्यो होती।

hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी

सुनो जी… दिल मे तुम बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी।

तुम बझा कर तो चल दिए मेरे यादो के चिराग ,
क्या करोगे अगर रास्ते मे रात हो गयी तो..!

emotional-shayari-for-husband

औरत होना इतना आसान नही होता दोस्तो,
आधे ख्वाब दिल मे दफन होते है..!

हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल आता है
तेरी यादें कोई EMI है किश्तों में घंटे घंटे आती है

missing shayari

ये तो जमीं की आदत है की हर चीज़ को समा देती हे
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का अलग समंदर होता।

miss u shayari in hindi for husband

उसने एक और दर्द दिया तो खुदा याद आएगा
कि हमने भी दुआओं में उनके सारे गम मांगे थे.

कहता है महफुज रहे वो घर में बंद दीवारों में,
बता द्रोपदी का लूटी थी, घर में की बाजारों में।

Best romantic shayariyan in Hindi

सुनो तुमसे बात नही करते तो ऐसा लगता है,
जैसे ठंड भरी रात में किसी ने रजाई छीन ली हो।

आपको हमारे द्वारा लिखी हुई शायरियां अच्छी लगती है तो शेयर जरूर करें.

उसके अलावा शायरियां के बारे में आपके कुछ राय है तो वह भी हमें कमेंट करें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *