50+ Motivational Quotes in Hindi 2023 | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2023 - Shayariyan

50+ Motivational Quotes in Hindi 2023 | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2023

प्रिय दोस्तों, आजकल के समय हर किसी के जीवन में परेशानी चल रही है, और उसी परेशानी को दूर करने के लिए आज के इस लेख में हम आपके जुनून मोटिवेशनल शायरी व Motivational Quotes in Hindi 2023 लायें जो आपके अंदर जुनून भर देगी और आपको अंदर से Motivate करेगी।

जुनून मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari in Hindi 2023 | Success Motivational Shayari | Life Motivational Shayari | Motivational Shayari For Students | Inspirational Shayari in Hindi | Life Success Motivational Shayari ये सभी Motivational Shayari आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा को भर देंगी और आपको सफलता के लिए प्रेरित करेंगी।

शौक उड़ान का रखते हो,
तो बाज बनो वरना यूं तो,
कव्वे भी आसमान में उड़ते बहुत देखें हैं।

जिंदगी आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी आता नहीं उसको लाना पड़ता है।

1699590250554
50+ Motivational Quotes in Hindi 2023 | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2023

जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

Daily Current Affair : कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं? क्या आपको पता है…


बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो 

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से,
काम करना पड़ता है यूंही नहीं मिलती सफलता,
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है ।

लकीरें अपने हाथों की,
हमें बनाना आता है,
वो होंगे कोई और जिनको सिर्फ,
अपनी किस्मत पर रोना आता है।

अंधेरी रातों में चादर ओढ़ के सब देखेंगे ख्वाब,
लेकिन तुझे पूरी रात जागकर पढ़ना होगा।
कुछ बड़ा करने का सपना देखा अगर तूने,
तुझे दुनिया से नहीं बल्कि अपने आप से लड़ना होगा।

अगर आपने एक बार ठान लिया,
कि आपको जीतना है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो ओलम्पिक की दौड़ हो या जिंदगी की।

हर खुशी को खुशी मत समझो,
हर गम को गम मत समझो अगर इस दुनिया में जीना है,
तो खुद को किसी से कम मत समझो,

जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरूरी होता है,
क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।

अच्छे दिन सिर्फ घर में बैठे रहने से,
या सिर्फ सोचने से नहीं आते,
बल्कि उसके लिए बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है।

किसी ने क्या खूब कहा है,
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है,
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है।