acchi acchi shayariyan अच्छी शायरी हिंदी में, सबसे अच्छी शायरी, अच्छी शायरियां, अच्छी-अच्छी शायरी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी…!!!
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।
जो दिखाई देता वो हमेशा सच नहीं होता,
कही धोखे में आँखे है तो कही आँखों में धोखा है!
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी।

91+ acchi acchi shayariyan Sunayen

Sad Shayari For Lover In Hindi ! सैड शायरी !
तेरी “चाहत” अब मेरी “आँखों” में है,
तेरी “खुशबु” ‘मेरी “साँसो” में है,
मेरे “दिल” “को जो “घायल” कर जाये,
ऐसी ही वो “अदा”सिर्फ; तेरी बातों में है।
acchi acchi shayariyan bataye

यही अंदाज़ और यही पहचान है हमारी,
मिज़ाज़ दोस्ताना और लहज़ा शायराना।
तुम्हारा रंग ओढ़कर ही तो मैं खुशनुमा हूँ,
तुम ही तुम हो मुझमें मैं कहाँ हूँ।
acchi acchi shayariyan dikhayen
कभी है ढेरों खुशियाँ तो,
कभी गम बेहिसाब हैं,
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी,
इसी लिए लाजवाब है।
शायरी से…. इस्तीफा दे रहा हूँ,
किसी बेवफा ने… फिर वफ़ा का …वादा किया है।
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!
बदल दिए हैं हमने अब नाराज होने के तरीके ,
रूठने की बजाय बस हल्के से मुस्कुरा देते हैं बस।
acchi acchi shayariyan likhi hui
मुझसे लोगो ने पूछा तूम हमेशा ऑनलाइन रहते हो,
तुम कभी सोते है कि नही,
मैंने हस कर कहा जिनके सपने💔 टूट जाते है,
उन्हें😞 नींद कहा आती है… 😓😅

जरा-सा हक़ जताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो।
जो गुरुर🙄 और #रुतबा 😒#कल था, वो #आज भी हे और 👉#आगे भी #रहेगा,😲 मेरा #Attitude😎 कोई👉 #Calendar🔖 नही जो हर साल #बदलजायेगा..!😏😏
acchi acchi shayariyan shayari
बुख़ार सा था दिनभर मुझे
तेरी बातों ने दवा सा असर किया है।
रोने में इक ख़तरा है, तालाब नदी हो जाते हैं,
हंसना भी आसान नहीं है, लब ज़ख़्मी हो जाते हैं।
बर्तन पर नाम लिखने वाली मशीन ना होती तो,
ना जाने आज कितने परिवार साथ होते शायद।
ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर बनाया,
उस रब ने तो बस मुझे तेरी ख़ातिर बनाया।
एक तेरा खयाल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है।
मेरे साथ आपकी दुआओ का काफिला चलता है
मुक़द्दर से कह दो अकेला नही हूँ मैं।
आहटो में छिप कर कहीं बैठी धड़कन,
प्यार के दो नाम, एक मैं और एक तू !
Best Love Shayariyan in hindi 2020
हवा में कुछ नमी सी है आज
सुना है कल ख्वाबों की बस्ती में आग लगी थी।
नज़रों से ना देखो हमें,
तुम में हम छुप जायेंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम,
हम वही तुम्हें मिल जायेंगे।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो और कुछ!
राहों का ख़्याल है मुझे,
मंज़िल का हिसाब नहीं रखता।
अच्छी शायरियां
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है,
मैं कोई किताब नहीं रखता..!
खुद को समेट के खुद में सिमट जाते हैं हम,
एक याद उसकी आती है,
फिर से बिखर जाते है हम।
आदत नहीं है मुझे सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझ में कुछ बात ही ऐसी है की,
दिल को समझने का मौका ही नहीं मिला।
वो मुझसे पूछती है ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही यादें उसकी सोने कहाँ देती है।
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है,
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है।
Top 10 love shayari in hindi for girlfriend
शायरी वो लोग करते हैं जनाब,
जिनकी आँखों में दर्द रोता है।
गिरते हुऐ अश्क की कीमत न पूछना,
इश्क़ के हर बूंद में लाखों सवाल होते हैं।
achi achi shayari
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहते,
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए।
अपनी हर शायरी मे तेरी तारीफ करने का दिल करता है,
पर डरता हूं कभी लोग मेरी शायरी के साथ-साथ तेरे भी दिवाने न हो जाये।
मसला तो सिर्फ एहसासों का है जनाब,
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं।