कैटरीना कैफ का स्टाइलिश Airport लुक देख फैंस ने की तारीफ - Shayariyan

कैटरीना कैफ का स्टाइलिश Airport लुक देख फैंस ने की तारीफ

entertainment, bollywood, Vicky Kaushal, katrina kaif photos, katrina kaif pics, katrina kaif films, salman khan, tiger 3 movie, Bollywood news,

Katrina Kaif Bollywood की मोस्ट पॉप्यूलर Actress में गिनी जाती हैं। Katrina Kaif अक्सर अपने लुक से सुर्खियों में बनी रहती हैं। पार्टी हो या कैजुएल Katrina Kaif का हर स्टाइल उनके फैंस को पसंद आता है। अब Katrina Kaif मुंबई airport पर स्पॉट हुईं। जहां वे ब्लू और व्हाइट के परफेक्ट कॉम्बिनेशन में नजर आईं। एक्ट्रेस के इस कूल लुक के लिए फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं।

Katrina Kaif को Airport पर छोड़ने उनके साथ हबी Vicky Kaushal भी आए। हालांकि, वे कार से बाहर तो नहीं निकले, लेकिन पैपराजी के कैमरे ने उन्हें कैप्चर कर लिया। कटरीना रियल लाइफ में कम्फॉर्टेबल और सिंपल लुक के लिए जानी जाती हैं। एयरपोर्ट पर भी वे कॉम्फी लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट और व्हाइट ट्राउजर के साथ ब्लू डेनिम जैकेट को स्टाइल किया। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किया और पोनीटेल हेयर स्टाइल में बिल्कुल बार्बी जैसी लग रही थीं।

आपको बता दें कि Katrina Kaif और Vicky Kaushal हाल ही में एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गए थे। यहां उनके साथ कुछ दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी थे। इस वेकेशन की कटरीना और विक्की ने कई सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं।

Katrina Kaif के वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें सलमान खान के साथ वाली Tiger 3 और फोन बूथ जैसी फिल्में शामिल हैं। फोन बूथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ इशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। इसके अलावा कटरीना कैफ के पास फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कटरीना जल्द ही कॉफी विद करण में भी नजर आएंगी। यहां उनके साथ फोन बूथ को स्टार्स इशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी शिरकत करेंगे।  

5 thoughts on “कैटरीना कैफ का स्टाइलिश Airport लुक देख फैंस ने की तारीफ”

Comments are closed.