Pati patni Romantic Shayari, Pati Patni ke pyar ki Shayari, Pati patni Status in Hindi, Patni ke liye Shayari, Pati Patni Aur Woh Shayari, Pati Patni Emotional SMS, Pati patni Love Shayari Image, पति पत्नी लव शायरी, पति की तारीफ शायरी, पति के नाम की शायरी, पति पत्नी स्टेटस इन हिंदी
Pati patni Romantic Shayari पति पत्नी लव शायरी

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है……..!!!
emotional shayari for husband in hindi – पति की याद में शायरी
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम……!!!
Love Message For Wife In Hindi
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.
Miyan biwi Shayari sms status image photo मियां बीबी शायरी
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
Pati patni Shayari in Hindi

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.
Husband Wife Shayari
romantic shayari for husband रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी
ख़याल आया तो आपका आया,
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल,
पर होंठ खुले तो नाम आपका आया……!!!
Romantic Shayari For Wife
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.
Pati Patni Shayari

वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊं उसे,
कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है……!!!
Husband Wife Shayari In Hindi
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Pati patni Love Sms In Hindi
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरी
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरी
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे……..!!!

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.
Shayari For Wife In Hindi
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
emotional love shayari for husband in hindi
दोस्तों अगर आपको यह Pati patni Romantic Shayari अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
6 thoughts on “Pati patni Romantic Shayari पति पत्नी लव शायरी”
Comments are closed.