BCCI चीफ सेलेक्टर बनते हुए अजीत अगरकर बुधवार को एक्शन में दिखे। सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के घोषणा कर दी। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके पीछे दो वजह हो सकती है।
2023 World Cup के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-धवन ओपनर, 5 ऑलराउंडर्स को मिला बड़ा मौका
दरअसल, भारतीय टीम 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी। वहीं, 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड का आयोजन करेगा। इन दोनों टूर्नामेंटों को देखते हुए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली टी20I सीरीज में आराम दिया है।
भारत में खेला जाना है वनडे वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप भारत के लिए अहम होने वाला है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर खेली, ऐसे में उसके पास इतिहास दोहराने का मौका है। शायद इसी वजह से सेलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करके उन्हें पर्याप्त आराम देने की सोची है।

हरभजन ने दी थी सलाह
टीम घोषित होने से पहले भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की मांग की गई थी। उन्होंने बीसीसीआई को सलाह दी थी कि सीनियर खिलाड़ियों ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है। वहीं, वेस्टइंडीज पहले जैसी मजबूत टीम नहीं रही। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। क्योंकि युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है।
इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया आराम
जिन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, उनमें भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं। साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। वहीं, अश्विन को वनडे सीरीज के लिए नहीं शामिल किया गया है।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और
अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है।