2021 shayri, Aanshu shayri,Best shayri, bewafa shayri, broken heart, dukh shayri, Hindi shayri, love shayri, romantic shayri, sad shayri, new shayari
New Love Shayari in Hindi 2022 Shayri

मै सुशील कुमार आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा।
मैं आशा करता हूं आपको मेरी यह शायरियां जरुर पसदं आयेगी।
acchi acchi shayariyan अच्छी शायरी हिंदी में
Aanshu shayri

किसने कहा आपकी याद नहीं आती,
बिना याद किए कोई रात नहीं जाती।
वक्त बदल जाता है आदत नहीं जाती हैं,
आप खास हो ये बात हर बार तो कही नहीं जाती।
bewafa shayri

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
बदला हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा।
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है।
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको.
इस कदर हर तरफ तन्हाई है,
उजालो मे अंधेरों की परछाई है,
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू,
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है.
shayariyan bolane wali, उदास जिंदगी शायरी, जी लो जिंदगी शायरी, शुक्रिया जिंदगी शायरी,
आँखें रोएंगी आपके जाने के बाद,
याद आएँगे आप जाने के बाद,
जाने वाले पलट के देख लेना ज़रा,
शायद ये ज़िंदगी ना रहे आपके जाने के बाद.
dukh shayri

दिल में कुछ नहीं आज यादों के सिवा,
आंखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा।
मत साथ छोड़ना हमारा,
जिंदगी में कुछ नहीं आपके प्यार के सिवा।
More Related Posts
- 17 Best Sad Shayariyan in hindi
- Top 100+ Love shayariyan
- Top 10 love shayari in hindi for girlfriend
- Best Love Shayariyan in hindi October 2019
- Love Shayariyan in Hindi Quotes Shayariyan status
दुर है आपसे तो कोई गम नहीं,
दूर रहकर आपको भुलाने वाले हम नहीं,
मुलाकात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।
2022 shayri
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को
जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया.
Shayri Dp
कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया…
Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी, रो ना सके।
मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए,
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए,
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे,
हम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए.
Top 10 sweet love sayari in hindi सायरी
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो,हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो,
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी,
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो.

माना कि दो किनारों का कभी संगम नहीं होता,
मगर साथ चलना भी तो मोहब्बत से कम नहीं होता।
वो इश्क ही क्या जिसमे हिसाब हो,
मोहब्बत हो तो बस बेहिसाब हो।
New Love Shayari in Hindi 2022 Shayri
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है,
हँसते हँसते आंखे भर आती हें
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी,
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
50+ New love shayari न्यू लव शायरी 2020
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर..
तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा
मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी..
अज़ब सा ये इश्क है…
न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की..!!
कमीने लोग स्टेटस शायरी इन हिंदी facebook

दोस्तों अगर आपको यह शायरियां अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
4 thoughts on “New Love Shayari in Hindi 2022 Shayri”