pyar bhari shayari. रोमांटिक प्यार भरी शायरी, गजब प्यार भरी शायरी, सबसे प्यार भरी शायरी, मेरा प्यार शायरी, प्यार भरी फोटो, शाम की प्यार भरी शायरी, Pyar Bhari Shayariyan
100+ Pyar Bhari Shayariyan in Hindi | प्यार भरी शायरी

बहुत मिलेंगे हसीन चेहरे
इस दुनिया के बाजार में,लेकिन
वो मुक्कदर से मिला है मुझें,
जिसका दिल खूबसूरत है
बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत में,
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया।
hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी
मोहब्बत वो हसींन गुनाह है,
जो मैंने तुझसे ख़ुशी से किया है,
पर मोहब्बत में इंतज़ार वो सजा है,
सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार किया है।
बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी…
इन्हें बना दो किस्मत हमारी…
हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ…
अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी…
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
Latest Romantic Shayari For Girlfriend-boyfriend रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,
मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका,
लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,
चाहे मै तेरे काबिल ना रहे सका।
तुम प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
और सबसे बड़ी बात,
तुम मेरे साथ हो औरमेरी जरुरत हो
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू…
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
अल्फाज़ अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत में,
हर शख्स किसी ना किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है।
कुछ और सोचने की गुंजाइश नहीं बची…
बस तुम पर ही खत्म हो जाती है दास्तां हमारी…
Hindi pyar bhari Shayariyan

तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है ,
बस एक जान मत मांगना,
क्यूंकि तुम ही मेरी जान हो।
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई (Dard Bhari Shayari)
मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ,
जो मेरा हैं वो बस मेरा हैं,
किसी ओर को क्यों दू।
इस तरह उतारूँगा आज तेरी तस्वीर कागज पर…
जो भी देख ले तुझे एक बार वो इबादत भूल जाए
सुनो… मेरी जान मे दर्द लेकर भी हसूंगा,
तुम दर्द देकर भी रोएगी…
Breakup shayari in hindi ब्रेकअप शायरी breakup shayri
दर्द को मुस्कुरा कर सेहना क्या सिख लिया।
लोगों को लगता है की मुझे तकलीफ नहीं होती…
तैरना है तो तालाब में आ नदी में क्या रक्खा है,
इश्क करना है तो निचे आ कोठे पे क्या रखा है.
फर्क पड़ता है इसलिए तुमसे लड़ जाता हूँ,
नहीं तो मुस्कुरा कर अलविदा कह देते।
सोचा था बताएँगे सब दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी
न पूछा की, खामोश क्यों हो।
कल तुझे कांटो भरी राहों पे चलना होगा,
जिंदगी की कड़ी धूप में जलना होगा.
अजीब ज़ुल्म करती है तेरी यादें मुझे पर,
सो जाऊ तो उठा देती हैं,
जाग जाऊ तो रुला देती है
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो….
pyar bhari Shayariyan hindi

कोई बात किसी की भी अब बूरी नहीं लगती,
तेरी दूरी भी अब तो मुझे दूरी नहीं लगती…
हूं मसरूफ समेटने में ज़िन्दगी को इस तरह,
तेरी मौजूदगी भी इसमें अब जरूरी नहीं लगती.
मेरे दिल की किताब में सब उनकी ही आयतें हैं…
बस एक इश्क लिखा है अधूरा सा…
बाकी ये सब तो उनकी शिकायतें हैं…
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है….|
वो जो लाखों में एक होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो
Best 20 All Shayari Image In Hindi
बिन मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी,
तुम ज़िंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना…!!
दोस्तों अगर आपको यह Pyar Bhari Shayariyan अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि हम आपके लिए दिल से लिखकर शायरियां लेकर आते हैं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है मैं आपके दिल की बात को शेयर भी कर दे ताकि और लोगों को भी प्यार के महत्व के बारे में पता चले।
2 thoughts on “100+ Pyar Bhari Shayariyan in Hindi | प्यार भरी शायरी 2022”
Comments are closed.